राजस्थान के 33 में से 18 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस, 99 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

By: Ankur Tue, 13 July 2021 11:21:00

राजस्थान के 33 में से 18 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस, 99 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

प्रदेश में कोरोना का कहर थमते हुए सुखद आंकड़े देने लगा हैं। बीते दिन सोमवार को राजस्थान के 33 में से 18 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला हैं। बीते दिन प्रदेश में कुल मिलाकर 33 मामले आए हैं। बीते दिन 74 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केस 661 ही बचे हैं। राज्य में की रिकवरी रेट देखे तो 99 फीसदी पर पहुंच गई। पूरे राज्य में कोरोनाकाल में अब तक कुल 9,53,159 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 9,43,553 लोग रिकवर हो चुके है। वहीं 8945 मरीजों की इनमें से जान जा चुकी है।

जयपुर के नजरिए से अच्छी खबर यह रही कि यहां इस साल पहली बार कोरोना के केस सिंगल डिजिट में आए है। जयपुर में आज 5 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर और जोधपुर ही ऐसे दो जिले है जहां 5 और 7 केस मिले है, जबकि शेष 13 जिलों में 3 या उससे भी कम संख्या में व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य के 33 में से 2 जिले धौलपुर और बूंदी कोरोना मुक्त हो चुके है। वहीं 5 जिले ऐसे है जो जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएंगे। इन जिलों में अब केवल एक-एक कोरोना का एक्टिव केस बचा है। इसमें बांसवाड़ा, बारां, जालौर, पाली और प्रतापगढ़ है। वहीं जयपुर में सबसे ज्यादा 188 एक्टिव केस है। इसके अलावा अलवर में 90, जोधपुर में 51, उदयपुर 39, दौसा में 32 और सीकर में 29 एक्टिव केस है।

कोरोना एक्टिव केस में बड़ी गिरावट, जान गंवाने वालों के आंकड़े में अचानक आई उछाल

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 30,818 नए संक्रमितों की पहचान हुई, 48,916 ठीक हुए और 2,024 की मौत हुई। जान गंवाने वालों के आंकड़े में अचानक उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, यह मध्यप्रदेश में 1,478 पुराने केस को जोड़ने की वजह से हुआ है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 20,126 की कमी आई है। यह बीते 14 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 जून को 20,872 एक्टिव केस कम हुए थे।

ये भी पढ़े :

# तीसरा T20 मैच : गेल का धमाल, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद सीरीज पर जमाया कब्जा

# कोरोना के बाद जीका वायरस, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

# कोटा का दशहरा मेला इस बार भी नहीं भरेगा, 10 फीट का होगा रावण का पुतला, दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण

# जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्री से बरामद हुआ 68 लाख का सोना, छिपाया था मिक्सर ग्राइंडर मोटर के अंदर

# नागौर : शातिर अपना रहे ऑनलाइन ठगी के नए तरीके, यूपीआई डालते ही खाते से कटे पैसे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com